शाजापुर। प्रसव पीड़ा से परेशान गर्भवती महिला को डायल 112/100 ने अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालापीपल के ग्राम खोंकराकलां निवासी साईना बी पति नफीस अली उम्र 21 साल को शुक्रवार देररात प्रसव पीड़ा शुरू हुई और उन्हे अस्पताल ले जाने के लिए कोई वाहन नही मिला। इस पर प्रसूता को उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के लिए पति द्वारा पुलिस सहायता हेतु सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 भोपाल को दी गई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र में तैनात डायल 112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर डायल 112/100 सेवा द्वारा महिला को उनके परिजनों के साथ शासकीय अस्पताल कालापीपल पहुंचाया गया। महिला के परिजनों ने डायल 112/100 सेवा का आभार व्यक्त किया है।
