शाजापुर। जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं मानो सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है,यही वजह है कि अस्पताल पहुंचने वाले हर आम से लेकर खास को परेशान होना पड़ रहा है, वही अब कोरोना की जांच के लिए पुलिस कर्मचारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है, दरअसल पुलिस मुख्यालय से समस्त पुलिस कर्मचारियों के कोविड टेस्ट कराए जाने के निर्देश है, जिसके चलते प्रतिदिन पुलिस कर्मचारी शाजापुर जिला अस्पताल जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन घंटों लाइन में लगने के बाद भी उनकी जांच नहीं की जा रही है, पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि वह बीते 3 दिनों से अस्पताल के जांच के लिए चक्कर काट रहे हैं, परामर्श पर्चा बनवाने के बाद लाइन में लगते हैं लेकिन जब नंबर आता है तो स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा जांच करने से मना कर दिया जाता है, जिससे असुविधा का सामना करना पड़ रहा है
