शाजापुर। राष्ट्रीय सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई ने कांग्रेस पार्टी के सक्रिय व कर्मठ कार्यकर्ता मांगीलाल नायक को प्रदेश संयुक्त सचिव मनोनीत किया है। श्री नायक के संयुक्त सचिव नियुक्त होने पर बस स्टैंड स्थित मटोलिया लॉज पर जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मटोलिया के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठों ने उनका पुष्पहारों से स्वागत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देसाई का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र व्यास, एआईसीसी सदस्य नरेश कप्तान, सेवादल के शहर अध्यक्ष साजिद खान, विनीत वाजपेयी, कमरूद्दीन मेव, राजेश शर्मा, भैय्यू पठान, कमलकिशोर कटारिया, अंबाराम मालवीय, रामकन्या भिलाला आदि उपस्थित थे। आभार मोहन मालवीय ने माना।
