शाजापुर। अपने घर से कालेज पढ़ाई करने के लिए निकली छात्रा के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर रिश्तेदार पर शंका जताते हुए कार्र्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्राम देवलाबिहार में रहने वाला ओमप्रकाश अपने परिवार के साथ गुरुवार को शाजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और यहां एएसपी टीएस बघेल को आवेदन देकर बताया कि उसकी पुत्री शाजापुर के बीकेएसएन कालेज में पढ़ाई करती है। हर दिन की तरह चार दिनों पूर्व 18 अक्टूंबर को वह घर से कालेज पढ़ाई करने का कहकर निकली थी, लेकिन वह अब तक घर नही लौटी है। सभी जगह तलाश करने पर 19 तारीख को बेरछा थाने पर शिकायत की गई है। परिजनों का कहना है कि उन्होने बेरछा थाने पर शिकायत करते हुए अपने रिश्तेदार पर भगाकर ले जाने का संदेह जताया था, परंतु पुलिस ने सुनवाई नही की है। आवेदन में कार्रवाई कर पुत्री को वापस लाने और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। मामले में एएसपी बघेल ने बताया कि परिजनों के कथन लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश बेरछा थाना प्रभारी को दिए गए हैं।
