शाजापुर। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ एवं केन्द्रीय टे्रड यूनियनों के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सोमवार को संघ के पदाधिकारी और सदस्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां 24 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन को ज्ञापन दिया। सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन की बहाली की जाए, लिपिकों की वेतन विसंगति दूर की जाए, सरकारी विभागों में भर्ती पर अघोषित प्रतिबंध हटाया जाए, संविदा नियुक्ति कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए, संविदा/आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त कर नियमित नियुक्ति दी जाए, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सातवें केंद्रीय वेतनमान अनुरुप भत्ता, गृह भाड़ा, दिए जाने, सेवानिवृत्त आयु एक समान 65 वर्ष करने, शिक्षकों, सभी संवर्र्गों को पदोन्नत पदनाम दिया जाए। ज्ञापन देते समय संघ जिलाध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार, जिला प्रवक्ता वसीम खान, प्रदेश सचिव सुमित गौसर, जिला सचिव मनीष जोशी, सुरेश नागर, रविन्द्र श्रीवास्तव, बद्रीलाल कुम्भकार, संजय नागर, संजय अस्थाना, बंटी राठौर, राजेन्द्र मालिया, शकील खान, मनोज गुर्जर, आफताब हसन, अभिषेक शर्मा, आरिफ खान, शिवेंद्र राणा बबलू वर्मा, बसंत नवघर, आलोक माथुर आदि उपस्थित थे।
