शाजापुर। कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओंं का भी अब कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए संचालन किया जाएगा, जिसको लेकर विद्यालयों में पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। शहर के माध्यमिक विद्यालय महूपुरा में गुरुवार को आयोजित शिक्षक-पालक संवाद में पालकों को बताया कि आगामी 20 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए संचालित की जाएंगी, जिसके तहत तीन दिन छोडक़र बच्चों को बारी-बारी से पालकों की सहमति के आधार पर अध्ययन कराया जाएगा। बच्चों को स्कूल भेजते समय उन्हे मास्क लगाना, सैनेटाईजर का उपयोग कराना आवश्यक रहेगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक अंजू सक्सेना, मनोज शर्मा, विष्णु शर्मा, रंजना जोशी, कृति सक्सेना, अंजू भावसार, रेणुका भट्ट सहित शिक्षक और पालक मौजूद थे।
यहां भी हुआ आयोजन
कोविड के चलते लंबे समय बाद स्कूलों के खुलने पर विद्यालय से दूर रहे छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक, मानसिक स्तर पर पड़े विभिन्न प्रभावों को जानने और वर्तमान परिस्थितियों में आगे किस प्रकार बेहतर प्रयास किया जाए, इसको लेकर एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय मेवासा में भी पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पालकों से सत्र में पाठ्यक्रम की जानकारी, ऑफ लाइन वं डिजिटल सीखने के संसाधनों की जानकारी, शिक्षण में पालकों की भूमिका, सत्र में मूल्यांकन की जानकारी, शिक्षक और विद्यार्थियों के सम्पर्क आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में अभिभावकों द्वारा छात्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए विद्यालय के संचालन में पूर्ण सहयोग की बात कही गई। इस अवसर पर शाला प्रभारी ललित तिवारी, जनकसिंह राजपूत, धर्मेंद्र शर्मा, प्रेमसिंह राणा, कृष्णा सौराष्ट्रीय सहित अभिभावक और शिक्षक उपस्थित थे।
