शाजापुर। जमीन विवाद में आरोपी बनाए गए सिविल सर्जन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची और परिवार के लोगों को शीघ्र ही आरोपी को थाने पर पेश किए जाने की हिदायत दी। गौरतलब है कि बुधवार रात करीब 9 बजे होमगार्ड कार्यालय के पीछे स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। विवाद में प्रवीण शर्मा और उसका भाई मिथुन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिस पर पुलिस ने शर्मा की शिकायत पर शाजापुर अस्पताल सिविल सर्जन डॉ शुभम गुप्ता और उनके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। वहीं राका की शिकायत पर प्रवीण शर्मा और मिथुन शर्मा के खिलाफ भी पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। मामले में शुक्रवार को कोतवाली थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा अपनी टीम के साथ डॉ शुभम गुप्ता को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंचे। हालंकि डॉ गुप्ता घर पर नही मिले जिसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को शीघ्र ही डॉक्टर को पेश किए जाने की हिदायत दी।
