शाजापुर। सराफा बाजार में व्यापारियों ने चोरी करने के संदेह पर दो युवकों को पकडक़र पुलिस के हवाले किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सराफा दुकान पर दो युवक पहुंचे, जिन्हे व्यापारी ने यह कहकर पकड़ लिया कि उक्त युवक दुकान से पर्स आदि चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ पूछताछ के लिए थाना कोतवाली ले गई। इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि युवकों के पास से किसी तरह का चोरी का कोई सामान बरामद नही हुआ। समाचार लिखे जाने तक मामले में प्रकरण दर्ज नही हुआ था।
