शाजापुर। चाइल्ड लाइन टीम एवं ग्राम सुनेरा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में यातायात सडक़ सुरक्षा माह के अन्तर्गत शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस थाना सुनेरा के सहायक उप-निरीक्षक महेन्द्रसिंह चौहान ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि बिना लायसेंस के वाहन नही चलाएं और विशेषकर अपने बच्चों को वाहन चलाने को ना दें। वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें जिससे स्वयं की सुरक्षा की जा सके। यातायात नियमों के पालन में लापरवाही बड़ी दुर्घटनाओं को न्यौता दे सकती है। इसलिए यातायात के नियमों का गंभीरता से पालन करें। गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों के जान-माल की सुरक्षा एवं सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है, जिसको लेकर चाइल्ड लाइन टीम द्वारा पुलिस का सहयोग कर जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सुनेरा में आयोजित कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन टीम सदस्य अभिषेक हरियाल ने लोगों से अपील की कि वे अपने अवयस्क बच्चों को वाहन नहीं चलाने दें। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि कोई गुमशुदा बालक दिखाई दे या कोई बालक मुसीबत में हो, किसी बालक को आश्रय की अवश्यकता हो तो वे तुरंत राष्ट्रीय आपातकालीन टोल फ्री नंबर पर सूचना दें। इस अवसर पर पुलिस आरक्षक विष्णु चौहान, चाईल्ड लाईन टीम सदस्य दीपक चौहान भी उपस्थित थे।
