पं बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर में दिनांक 29.01.2021 को विश्वबैंक परियोजना के अंतर्गत स्टूडेंट टेªकिंग हेतु बी.के.एस.एन शासकीय महाविद्यालय शाजापुर में आॅनलाईन पूर्व छात्र सम्मेलन 2019-20 का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.के.एस.राठौर ने सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्जवलित करते हुए माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। इस कार्यक्रम मंे महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं का सहयोग तथा उन्होंने पुरानी यादों को साझा किया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बी.के.एस.एन शासकीय महाविद्यालय शाजापुर के एनसीसी प्रभारी डाॅ. वी.पी.मीणा तथा रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के.सोलंकी थे। डाॅ. सोलंकी ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हमेंशा अपने प्राध्यापकों का सम्मान करते हुए अपने महाविद्यालय के सम्मान के लिए हमेंशा प्रयासरत् रहना चाहिए वहीं डाॅ. मीणा ने बताया कि पूर्व छात्र सम्मेलन का उद्देश्य से रूबरू करवाते हुए महाविद्यालय एवं छात्रों के अन्तर्सम्बन्ध को प्रतिपुष्ठित करने का प्रयास किया। इस आॅनलाईन कार्यक्रम की रूपरेखा डाॅ. बी.एल मालवीय के संयोजन में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुनील आडवानी ने किया तथा सहयोग के रूप में प्रो. मोहनपुरी एवं डाॅ. निलेश महाजन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्रों ने अपने विचार साझा किए साथ ही अंत में प्रो. नारायण चैधरी ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया
