शाजापुर। चाणक्य शिक्षक अध्यापक संघ की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को ग्राम सेमली में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री रजनीश महिवाल ने की। इस मौके पर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की गई। इस दौरान शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए शिक्षकों ने अपने-अपने सुझाव दिए। बैठक में संघ की शासकीय अशासकीय स्कूलों में एक समान पाठ्यक्रम लागू करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करवाने, आरटीआई की धारा 4 एवं 16 को समाप्त करवाने, छात्र अनुपात एक अनुपात 20 करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर मंथन किया गया। बैठक में चाणक्य संघ ने प्रस्ताव पारित किया कि नई शिक्षा नीति में सुझाव देने के लिए सरकार द्वारा गठित समिति में संगठन के सदस्य को भी सम्मिलित किया जाए। इस अवसर पर आनंद नागर, दीपक शर्मा, मोहनलाल मालवीय, राजेश पाटीदार, इंदरसिंह रहगल, रतनलाल सहगल, चंद्रसिंह गुर्जर, रमेशचंद्र अंसल, राधेश्याम कारपेंटर, संतोष मंडोद, बैजनाथसिंह राजपूत, फूलसिंह गुर्जर, भगवतसिंह सोलंकी, शिवनारायण अंसल, हुकुमसिंह यादव, दिलीपसिंह यादव, आजादसिंह चौहान आदि मौजूद थे।
