शाजापुर। बिजली कंपनी के ऑउटसोर्स कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। विभिन्न मांगों के समर्थन में की जाने वाली हड़ताल को लेकर गतदिनों कर्मचारियों ने बैठक आयोजित कर आंदोलन की रूपरेखा पर मंथन किया और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा और अधीक्षण यंत्री बिजली कंपनी को सूचना पत्र सौंपकर हड़ताल शुरू होने की जानकारी दी। आउट सोर्स कर्मचारियों ने बताया कि 23 अगस्त 2021 को ऊर्जा मंत्री के साथ संगठन के प्रतिनिधि मंडल की बैठक संपन्न हुई थी, जिसमें ऊर्जा मंत्री ने ऑउट सोर्स कर्मचारियों के विभागीय संविलियन की मांग को पूरा करने के लिए 1 माह का समय मांगा था, लेकिन उक्त मांग को पूरा नही किया गया। मांग पूरी नही होने पर समस्त ऑउट सोर्स कर्मचारी, ग्रिड ऑपरेटर, लेबर, मीटर रीडर, मेनटेनेंस टीम, कम्प्यूटर ऑपरेटर, विभाग का किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं करेंगे और 27 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
