शाजापुर। सी.एम. की बाट जो रहे आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के सदस्यों ने सी.एम. महोदय के नाम ज्ञापन दिया विभिन्न मांगो को लेकर श्री बी.एल. बामनिया ने बताया कि पहले तो अतिथि शिक्षकों को ज्ञापन नहीं देने दिया जा रहा था लेकिन सी.एम. महोदय को जाते समय किसी तरह गाड़ी में ज्ञापन प्रस्तुत किया जिस पर आश्वासन मिला की ‘‘कुछ अच्छा ही करेंगे’’। चिंतनीय विषय है कि कुछ घण्टे के कार्यक्रम में करोड़ो का खर्च सरकार उठाकर प्रतिष्ठा प्रदर्शन के नाम पर खर्च कर सकती है लेकिन लम्बे समय से अतिथि शिक्षकों की मांगो को दर किनार किया जा रहा है क्या यह आश्वास भी ऐसा ही होगा
