शाजापुर। बेटी के विवाह हेतु शासन द्वारा स्वीकृत की गई राशि बैंक के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते किसी अन्य व्यक्ति द्वारा निकाल ली गई, जिसकी शिकायत करने के बाद भी बैंक के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नही लिया जिसके चलते बैंक प्रबंधन की लापरवाही के विरोध में करणीसेना ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए बैंक प्रबंधक का घेराव किया। बुधवार को बड़ी संख्या में करणीसेना के पदाधिकारी नई सडक़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे और नारेबाजी करते हुए बैंक प्रबंधक का घेराव किया। करणी सेना पदाधिकारियों ने बताया कि ग्राम भीलवाडिय़ा निवासी रामकुंवरबाई पति स्व जसवंतसिंह का शाजापुर बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। रामकुंवरबाई की पुत्री के विवाह के लिए शासन द्वारा 51 हजार रुपए की राशि बैंक खाते में जमा की गई थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण उक्त राशि में से पचास हजार रुपए 9 सितंबर 2020 को किसी व्यक्ति द्वारा निकाल लिए गए। मामले की शिकायत बैंक प्रबंधक को की गई थी, परंतु उन्होने कोई सुनवाई नही की जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया। करणी सेना के विरोध के बाद बैंक प्रबंधक ने 12 तारीख तक राशि पुन: खाते में जमा कराए जाने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
