शाजापुर। सर्चिंग अभियान के तहत पकड़े गए नल कनेक्शन को नगरपालिका द्वारा काटने का काम किया गया। शहर में चल रहे अवैध नल कनेक्शनों का पता लगाने के लिए गतदिनों नगरपालिका के अमले ने सर्चिंग की थी और इसीके चलते वार्ड क्रमांक 3 अयोध्या बस्ती में 23 अवैध नल कनेक्शन चिन्हित किए थे। साथ ही अवैध कनेक्शनधारियों को कनेक्शन वैध कराने के लिए निर्धारित शुल्क जमा कराने हेतु नोटिस दिए गए थे। उक्त नोटिस के बाद भी करीब 7 अवैध कनेक्शनों को वैध कराने के लिए नपा में राशि जमा नही कराई गई, जिसके चलते शुक्रवार को नपा की टीम दोबारा अयोध्या बस्ती पहुंची और अवैध कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की। इस दौरान ऋषि पारछे, राजकिशोर पटेल, संजय गिरजे सहित नपाकर्मी मौजूद रहे।
