Read Time0Seconds
शाजापुर। मुसीबत की घड़ी में लोगों की मदद के लिए तत्पर रहने वाली एम्बुलेंस 108 के पायलेट ने अंटेडर के पास से गिरे रुपए फोन लगाकर लौटाने की मिसाल पेश की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस 108 ने ग्राम लटूरी निवासी महिला को प्रसव के लिए इंदौर पहुंचाया था, इसी दौरान गर्भवती महिला के अंटेडर अभिषेक साहू के 15100 रुपए एम्बुलेंस में ही गिर गए। एम्बुलेंस भी महिला को इंदौर अस्पताल में पहुंचाकर रवाना हो गई, लेकिन इसके बाद जब पायलेट विजय नायक ने रुपए एम्बुलेंस में पड़े देखे तो उसने तुरंत ही साहू को फोन कर बुलाया और उसके रुपए लौटाकर ईमानदारी का सबूत दिया। साहू ने रुपया वापस मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एम्बुलेंस कर्मचारी का आभार व्यक्त किया।