शाजापुर। कोरोना कफ्र्यू के दौरान शहर में ठेला लगाकर सब्जी फल आदि बेच रहे व्यापारियों पर प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। अपर कलेक्टर मंजूषा राय, तहसीलदार राजाराााम करजरे ने सोमवार को प्रतिबंध के बावजूद फल-सब्जी बेच रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें अस्थाई जेल में भेजा। उल्लेखनीय है कि कोरोना कफ्र्यू की वजह से प्रशासन द्वारा समस्त प्रकार के कारोबार को नगरीय सीमा में प्रतिबंधित किया है। ऐसे में परिवार के भरण-पोषण के लिए कई लोग ठेला लगाकर प्रतिबंधित में भी सब्जी फल बेचने का काम कर रहे हैं, जिनके खिलाफ प्रशासन द्वारा अस्थाई जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
