शाजापुर। एक बार फिर से सर्द हवाओं ने शहर में अपना बसेरा कर लिया है और इस कारण लोगों को ठंड का ऐहसास होने लगा है। ठंडी हवाओं के झोंके और आसमान पर डेरा जमाए काले बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से आसमान साफ हो गया था और तेज धूप की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी थी, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो-तीन दिनों से काले बादलों में सूर्य लुकाछिपी कर रहा है जिसके कारण दिन में सर्द हवाओं का जोर बढऩे लगा है और यही कारण रहा कि रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री से लुढक़ कर 21.0 डिग्री पर जा पहुंचा। जबकि न्यनूतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान में गिरावट से सर्द होंगी रातें
आसमान पर काले बादलों की आवाजाही के कारण रविवार के दिन को कोल्ड दिन के रूप में दर्ज किया गया। वहीं अब न्यूनतम तापमान में गिरावट से रातें सर्द होने की बात मौसम विभाग कह रहा है। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि रात का तापमान लुढक़ कर 10 डिग्री तक जाने की संभावना है और इसी कारण से रातें फिर से सर्द होकर बेचैन करने वाली साबित होने वाली हैं। हालांकि एक सप्ताह बाद तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला शुरू हो सकता है। याने अभी लोगों को एक सप्ताह तक मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से और भी ठिठुरना पड़ेगा।
