शाजापुर। नुक्ता घाटा की रस्म में शामिल होने आए बच्चे को बिछड़ जाने पर यातायात आरक्षक ने परिजनों से मिलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुरा निवासी परिवार मंगलवार को शाजापुर नुक्ता के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आया था, तभी उनका करीब सात वर्र्षीय बच्चा रास्ता भूल जाने पर परिवार से बिछड़ गया। इस दौरान ट्राफिक पाइंट पर ड्यूटी दे रहे यातायात आरक्षक अशोक शर्मा की रोते हुए बच्चे पर नजर पड़ी। अशोक तुरंत बच्चे के पास पहुंचा और परिजनों की तलाश कर उनके सुपूर्द किया।
