शाजापुर। अंकसूची में एक साथ कई विद्यार्थियों को अनुपस्थित बताए जाने की लापरवाही के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीकेएसएन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि कक्षा बीएससी थर्ड ईयर की 2019-20 की अंकसूची में मैथ्स के सेकेंड पेपर में कक्षा के अधिकतम छात्र-छात्राओं को एक साथ अनुपस्थित दर्शाया गया है। ज्ञापन में मांग की गई कि सभी विद्यार्थियों की अंकसूची में सुधार किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को परेशानी का सामना नही करना पड़े। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
