्रशाजापुर। सरकार द्वारा मानदेय में कमी किए जाने को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शाजापुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 27 जून 2019 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, उप कार्यकर्ताओं के मानदेय में संशोधन कर सरकार द्वारा 1500 रुपए की राशि कम कर दी गई है। ज्ञापन में बताया कि 01 जून 2019 से राज्य शासन द्वारा मानदेय राशि रुपए 7000 एवं केन्द्र सरकार द्वारा 3000 प्रति माह इस प्रकार कुल मानदेय राशि 10000, प्रति माह दिया जा रहा है जबकि केन्द्र सरकार द्वारा 01 अक्टूंबर 18 से 1500 रुपए प्रतिमाह मानदेय की वृद्धि की घोषणा की गई थी। ज्ञापन में मांग की गई कि राज्य शासन द्वारा की गई कटोती राशि 1500 रुपए पुन: माह अक्टूबर 2018 से मय एरियर के भुगतान की जाए, सभी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को नियमित किया जाए, साथ ही जब तक कार्यकर्ताओं का नियमितीकरण नही किया जाता है तब तक मानदेय 18 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाए। इस अवसर पर कामिनीसिंग, रेखा यादव, नसीम खान, आशा गुर्जर, रचना जादुन, हंसा ठाकुर, मोनिका ठाकुर, शारदा जादुन आदि कार्यकर्ता मौजूद थीं।
