Maksi – 8 .12 .2021 को आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में ऐसे बच्चे जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और उनके माता-पिता की कोरोना काल में मृत्यु हो गई है ऐसे ही वार्ड 2 में एक परिवार घनश्याम पिता मोहन सिंह की मृत्यु हो गई थी उनके बच्चों के लिए महिला एवं बाल विकास परियोजना बेरछा (शाजापुर) की ओर से योगेश पिता घनश्याम एवं विवेक
पिता घनश्याम के लिए स्वेटर ईनर मोजे एवं चप्पल का वितरण आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 पर किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रोशन आरा साहायिका कांति लोधी जनप्रतिनिधि ललिता बाई एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही