शाजापुर। जिला चिकित्सालय परिसर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बुधवार को चिकित्सालय प्रांगण में एड्स जागरूकता हेतु प्रदर्शनी लगाई गई जिसका निरीक्षण स्कूल, कालेज एवं एनसीसी के छात्रों द्वारा किया गया। इसके पश्चात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश राजेन्द्र देवड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदारिया, सिविल सर्जन डॉ बीएस मैना, नोडल अधिकारी डॉ केपीसिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: जिला अस्पताल पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर वर्षभर एड्स के मरीजों की जांच करने और उन्हे दवाई आदि देने वाली स्टॉफ नर्सों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर पैथोलाजिस्ट डॉ एसडी जायसवाल, आरएमओ डॉ मनोज पंचोली, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ नवीन झाला, मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ आलोक सक्सेना आदि मौजूद थे।
