-दूल्हा दुल्हन की वेशभूषा में शामिल हुए नंन्हे बच्चे
मक्सी-मक्सी अग्रवाल समाज की महिलाओं ने गणगौर पर्व धूम धाम से मनाया। 16 दिवसीय गणगौर पर्व का सोमवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मक्सी अग्रवाल महिला मंडल ने गणगौर पर शोभायात्रा निकाली। ढोल ढमाकों के साथ शाम 5 बजे झंडा चौक नया बाजार से शुरू हुई शोभायात्रा वीडियो चौक, जैन मंदिर मार्ग, जूना बाजार होते हुए नया बाजार पहुंची। गणगौर पर निकली शोभायात्रा में नन्हे बच्चों को दूल्हा दुल्हन की वेशभूषा में निकाला गया जो आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान अग्रवाल समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा चुनरी ओर लहंगे पहन कर शिव और पार्वती को अपने सर पर उठा रखा था। गणगौर के अंतिम दिन महिलाओं ने गणगौर पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की।