शाजापुर। अंकुर अभियान के तहत कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार को अधिकारियों की टीम के साथ शाजापुर नगर के निकट तालाब डेरा स्थित पहाड़ी पर 350 से अधिक पौधे रोपित किए। कलेक्टर ने इस मौके पर सभी अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने विंड एनर्जी की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन किया। अंकुर अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण में सक्रिय भूमिका क्रेशर संचालकों ने भी निभाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मंजूषा राय, अनुविभागीय अधिकारी शैली कनाश, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ एकेसिंह, कृषि केएस यादव एवं उद्यानिकी मनीष चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
