शाजापुर। नवाचार एक पहल के अंतर्गत मंगलवार को एकीकृत शाला शाउमावि ज्योतिनगर के प्राथमिक विभाग के बच्चों और शिक्षक द्वारा बसंतोत्सव को मोहल्ला क्लास में विद्यालय दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सभी बच्चों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर पुष्प अर्पित किए। वहीं इस दिन नवाचारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता द्वारा शून्य निवेश नवाचार पर आधारित 12 महिनों की 12 प्रार्थनाओं का संकलन कर पुराने अनुपयोगी कैलेण्डर का उपयोग करते हुए निर्माण किए गए प्रार्थना सभा कैलेण्डर-2021 का एडीएम मंजूषा राय और डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग द्वारा विमोचन किया गया। शिक्षक गुप्ता द्वारा किए गए इस नवाचारी कार्य की अधिकारियों ने प्रशंसा की। इसके अलावा डीईओ यूयू भीड़े, डीपीसी आरएस शिप्रे, डाइट प्राचार्य दिलीप देशमुख, डाइट प्रभारी बालेन्दु श्रीवास्तव, एपीसी धीरज चौहान, संकुल प्राचार्य अनिता श्रीवास्तव, संस्था प्राचार्य आरके मालवीय ने शिक्षक गुप्ता के नवाचार की सराहना की।
