शाजापुर। वार्ड संवाद यात्रा कार्यक्रम आम आदमी पार्टी प्रत्येक दिन निकाल रही है। दिनांक 18 फरवरी को रात 7 से 9 बजे तक वार्ड संवाद यात्रा की गई। यात्रा वार्ड नम्बर 8,9 ओर 10 में जगह जगह नुक्कड़ सभाओं के रूप में कई गयी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने रहवासियों से इनकी समस्याएं जानी जिसमें वार्ड नम्बर 08 की धापू जी ने बताया कि उनका गरीबी का कूपन बनाया नही जा रहा है और मेरे घर पर चद्दर पड़े है कुटी भी नही दी जा रही, वृद्धापेंशन भी देरी
से मिलती है। शफीक भाई को गरीबी के कूपन पर राशन नही दिया जा रहा। राजेश मौर्य ओर लखन सोलंकी ने बताया कि स्ट्रेचिंग ग्राउंड जहा नगरपालिका का कचरा जलाया जाता है उससे काफी गन्दी बदबू ओर जहरीला धुवा निकलता है। जिसमे सांस लेना कठिन होता है। इस धुए से वार्ड नम्बर 8,9 ओर 10 के रहवासी काफी परेशान है। वही कमरधीपुरा टेकरा के रहवासियों का नल कनेक्शन नही हुवा, उन्हें पानी की परेशानी आ रही है, हैंडपंप टूटे पड़े है, नालियों की सफाई नही होती और रोड़ मलजल योजना में टूटे पड़े है निकलने के लिए सही रास्ते भी नही है। इम्तियाज़ खान, रईस अंसारी, इमरान अंसारी आदि ने बताया कि उनके मजदूरी के कार्ड और कूपन तक नहीं बने हैं और उन्हें किसी प्रकार का कोई सहयोग नगर पालिका की तरफ से नहीं मिल रहा है। कोरोना काल मे राशन नही दिया। सैकड़ो रहवासीयो ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, वार्ड संवाद यात्रा में आम आदमी पार्टी की श्रीमती निर्मला सेंगर महिला जिला अध्यक्ष, जीया लाला संघठन सचिव, राजेश सिसनोरिया जिला मीडिया प्रभारी, गोवर्धन धानुक उपाध्यक्ष, वकील खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, अनिल कदम अजा मोर्चा अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।