शाजापुर। तेज बारिश के बाद उफान पर आए नाले में बहे आठ वर्षीय बालक का शव चार दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद होमगार्ड के रेस्क्यू दल ने ढूंढ निकाला। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हुई तेज बारिश के बाद जिलेभर के नदी-नाले उफान पर आ गए थे, और इस दौरान मोहम्मदखेड़ा से करीब ढाई किलो मीटर दूर नाले के तेज बहाव में आठ वर्षीय अभिषेक मेवाड़ा बह गया था। घटना दिनांक से ही होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेड विक्रम मालवीय अपनी टीम के साथ अभिषेक का रेस्क्यू करने में जुटे हुए थे। आखिरकार चार दिनों की कड़ी मेहनत के बाद होमगार्ड जवानों ने अभिषेक का शव बुधवार दोपहर 3.30 बजे नदी से बाहर निकाला। डिस्ट्रिक्ट कमांडेड मालवीय ने बताया कि मोहम्मद खेड़ा में चार दिनों के अथक प्रयास के बाद 02 से 03 किलोमीटर की दूरी पर टीम द्वारा बच्चे की डेड बॉडी रिकवर की गई। लगातार बारिश के चलते नाले के बारबार उफान पर आने से सर्चिंग कार्य में काफी रुकावट आई, लेकिन टीम ने सफलतापूर्वक इतनी बाधाओं के बाद भी बिना रुके सर्च अभियान चलाकर डेड बॉडी को ढूंढ निकाला और पुलिस के सुपूर्द किया। सर्चिंग अभियान में होमगार्ड विभाग के बाबूलाल, चैनसिंह, गोपाल, विक्रम, करणसिंह, शिवचरण, शिवनारायण, बाबूलाल आदि की अहम भूमिका रही।
