शाजापुर। सूफी संत हिंदल वली हजरत ख्वाजा मोईनउद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलयहे की छठी शरीफ शाजापुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मंगलवार को मगरिया स्थित बाबा जियाउद्दीन चिश्ती ने ख्वाजा गरीब नवाज के चिल्ले पर शाम के समय फातेहा पढ़ी और इसके बाद परंपरानुसार लंगर का आयोजन किया गया। प्रतिवषानुसार की तरह इस वर्ष भी आयोजित लंगर में सर्वधर्म के लोगों ने शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
