शाजापुर। भोपाल में आयोजित होने वाले भारतीय मजदूर संघ के धरना आंदोलन में शाजापुर बिजली कंपनी के कर्मचारी भी शामिल होंगे। आंदोलन में शामिल होने के लिए कर्मचारियों ने शनिवार को बैठक आयोजित कर रणनीति बनाई। पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री अशोककुमार राठौर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के आह्वान पर 7 मार्च 2022 को भोपाल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पुरानी पेंशन शीघ्र लागू की जाए, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए, आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन, केंद्र के समान महंगाई भत्ता, पदोन्नति सहित 56 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश की राजधानी में प्रदर्शन होगा, जिसमें जिले के कर्मचारी भी शामिल होंगे। भोपाल में होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की कर्मचारियों से अपील हरिश्चंद्र ठोमरे, मनोज दवे, सुरेशचंद वर्मा, महेंद्रसिंह सिसोदिया, जेजुरी दत्तात्रय, चंद्रशेखर दावरे, राजेंद्र मालवीय, प्रेम परमार, आशुतोष सोलंकी, पंकज पालीवाल, सोहन कसोदिया, महेन्द्र मिश्रा, सन्तोष पाटीदार, देवेन्द्रसिंह, गोपाल कुशवाह, किशोर भावसार, अल्ताफ खान, कृष्णकांत शर्मा, संदीप गोस्वामी, महेंद्रसिंह राठौर, मनीष राठौर, जगदीश मीणा ने की है।
