Arpit dhakad- पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया 52 वा स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरकेएस राठौर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रस्तुत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के एस राठौर ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को प्रतिभाओं का मंच संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना प्रतिभाओं का विमोचन करता है, विशेष अतिथि डॉ. एस के तिवारी ने बताया कि बड़े गर्व
की बात है कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अपने 52 वर्ष पूर्ण करके 53 वर्ष में प्रवेश करने जा रही है । पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ. दिनेश निगवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के निमित्त गतिविधि ,विशेष गतिविधियों एवं शिविरों के बारे में विस्तृत जानकारी बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में एनएसएस को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना गया है इससे अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा।विशेष अतिथि डॉ . वी .पी मीण विशेष अतिथि प्रो.खान मैम एव महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन समूह गायन एवं भरतनाट्यम कहीं विधाओं का रंगमंच प्रस्तुति हुई। लक्ष्गीत राधा पाटीदार ,दिव्या राजोरिया राहुल वर्मा ,सीताराम पवार, दीपक मालवीय, सरस्वती वंदना राधा पाटीदार, आशा डाबी ने प्रस्तुत की। स्वागत गीत दिव्या राजोरिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इकाई के दल नायक महेंद्र वर्मा ने किया।आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने व्यक्त किया।