शाजापुर। बिजली कर्मचारियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया। शनिवार को बेरछा रोड स्थित कंपनी कार्यालय परिसर में सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य एकत्रित हुए और शासन से मांग की कि बिजली सुधार अधिनियम 2021 निजीकरण पर रोक लगाई जाए, केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाए, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए, कोरोनाकाल में मारे गए कर्मचारियों को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि मांगों को पूरा नही किया गया तो आगामी 13 अगस्त को पूरे प्रदेश के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। प्रदर्शन के दौरान सोमनाथ मरकाम, पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के अशोक राठौड़, जगदीश मीणा, मनोज दवे, हरीशचंद्र ठोमरे, चंद्रशेखर दावरे, महेंद्रसिंह सिसोदिया, राजू जेजुरीकर, सुरेश वर्मा, मदन राठौर, संदीप गोस्वामी, श्याम रावल, सुजीत डोरे सहित कर्मचारी मौजूद थे।
