व्यापारी महासंघ के विरोध पर प्रशासन ने दिया आदेश
अब सोमवार से शुक्रवार तक निरंतर खुलेंगी दुकानें, शनिवार और रविवार को रहेगा लॉक डाउन
शाजापुर। एक दिन छोडक़र दुकान खोले जाने के आदेश पर व्यापारियों में फैले असंतोष के आगे प्रशासन को नतमस्तक होना पड़ा और यही कारण है कि अब शहर में पांच दिनों तक प्रतिदिन दुकानें खोले जाने के आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने कपड़ा, जूता, इलेक्ट्रानिक बाजारों को एक दिन छोडक़र खोले जाने के आदेश जारी किए थे, जिसके विरोध में गतदिनों आजाद चौक में व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया था। इधर व्यापारियों में व्याप्त आक्रोश को लेकर प्रशासन द्वारा खंड स्तरीय प्रबंधन समूह समिति सदस्यों और व्यापारी महासंघ के साथ रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब प्रतिदिन सोमवार सुबह से शुक्रवार तक समान रूप से दुकानें खोली जा सकेंगी। जबकि शनिवार और रविवार को लॉक डाउन रहेगा। हालांकि इस लॉक डाउन के दौरान मेडिकल दुकानें प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। वहीं दूध दुकानें शनिवार रात 10 बजे तक खोली जा सकेंगी।