शाजापुर। चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चार चोरी के वाहन बरामद किए हैं। थाना कोतवाली प्रभारी अवधेशकुमार शेषा ने बताया कि 30 दिसंबर को शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दो स्कूटी पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा गया। पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम सलाम पिता अय्यूब खान 23 वर्ष निवासी लालपुरा और दूसरे ने आवेश पिता अब्दुल हफीज 19 वर्ष निवासी मगरिया बताया और स्कूटी के दस्तावेज मांगने पर उसे चोरी की होना बताया। इस पर दोनों युवकों को स्कूटी के साथ थाना लाया गया जहां हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपियों ने एक अन्य चोरी की स्कूटी आसिफ मंसूरी निवासी मंसूरी कालोनी गिरवर रोड के पास होना बताई। साथ ही आरोपी आवेश उर्फ सोनू के पास से एक और एक्टीवा बरामद की गई। इस तरह तीनों आरोपियों के कब्जे से करीब ढाई लाख कीमत की 4 स्कूटी बरामद की गई।
