शाजापुर, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिनेश जैन ने कोरोना संक्रमण् के बढ़ते मरीजों को देखते हुए 30 अप्रैल 2021 तक जिले की सभी आंगनवाड़ी एवं उपआंगनवाड़ी केन्द्रों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं।
कलेटक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जैन ने निर्देश दिए कि इस अवधि में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चे एवं अन्य हितग्राही उपस्थित नहीं होंगे, किन्तु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा पर्यवेक्षक आदि अपना कार्य यथावत जारी रखेंगे। आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने के कारण हितग्राहियों को पात्रता अनुसार दिये जाने वाले पूरक पोषण आहार की प्रदायगी बाधित न हो, इसके लिए रेडी टू ईट (आरटीई) पोषण आहार (सत्तु) नियत मात्रा एवं दर अनुसार टेक होम राशन के रूप में अनिवार्यत: वितरित करेंगे। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 6 माह से 3 माह के बच्चों एवं गर्भवती/धात्री माताओं के लिए एमपी एग्रो द्वारा दिये गये टेक होम राशन नहीं होने पर उन्हें भी रेडी टू ईट एवं पोषण आहार वितरित करें। रेडी टू ईट पोषण आहार वितरण के लिए अभिलेख संधारित करें एवं उसका थर्ड पार्टी मुल्यांकन भी करवाएं। आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा दी जा रही आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करें। हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
साथ ही कलेक्टर ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर जारी की गई गाईडलाइन तथा मास्क का उपयोग, नियमित हाथ धुलाई, सेनेटाईजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है।