शाजापुर। रंगों के त्यौहार होली का पर्व आगामी 18 मार्च की सुबह से शुरू होगा और इसके बाद पांच दिनों तक लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां बाटेंगे। रंगों के पर्व को लेकर जहां बाजारों में रंगबिरंगी पिचकारियों की दुकानें सज-धजकर तैयार हो चुकी हैं तो वहीं नगर की प्रमुख सार्वजनिक चन्द्रशेखर होली उत्सव समिति आजाद चौक द्वारा पांच दिवसीय रंगारंग पर्व को मस्तीपूर्ण तरीके से मनाने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण करना शुरू कर दी गई है। होली पर्व की रंगारंग धूम को हर्षोल्लासपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शहरभर में करीब पांच दर्जन से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक होली उत्सव समितियों द्वारा होलिका दहन एवं पांच दिवसीय कार्यक्रमों की जोरदार तैयारियां की जा चुकी हैं तो दूसरी ओर होली के हुरियारों की टोलियां त्यौंहारों की मस्ती का भरपूर मजा उठाने के लिए रंग और गुलाल लेकर पूरी तरह तैयार हैं। शहर के करीब पांच दर्जन से अधिक स्थानों पर होलिका दहन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम की धूमधाम से शुरूआत भी की जाएगी, जिसके बाद 18 मार्च को धुलेण्डी पर्व पर सुबह-सवेरे बाजारों में उडऩे वाली रंगों की बौछार के साथ हुरियारों की झूमती-नाचती टोलियों से शहर की सडक़ें दिनभर सतरंगी होती नजर आएगी। होली पर्व के दौरान पांचों दिन शहर की परंपरानुरूप प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 1 बजे तक आजाद चौक में रंग और गुलाल से होली खेली जाएगी।
सज गई पिचकारी की दुकानें
बच्चों को सबसे प्रिय लगने वाले होली के त्यौहार के पूर्व बाजार में पिचकारी और विभिन्न तरीके के गुब्बारों से बाजार सजने लगे हैं और इस वर्ष तरह-तरह की पिचकारियां बाजार में पहुंची हैं। पिचकारी व्यापारी ने बताया कि इस साल भी मोदी गन, योगी गन, राहुल पिचकारी के साथ 5 रुपए से लेकर 950 रुपए तक की पिचकारी बाजार में है। साथ ही बच्चों के लिए गिटार, मिसाईल लायंचर, टेंडा, टेडी सहित अन्य प्रकार की पिचकारी भी बाजार में मौजूद है। वहीं बाजार में केमिकल वाले रंगों की बजाय आरारोट से बने रंग भी उपलब्ध हैं। इस रंग की खासियत यह है कि इसका चेहरे या शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नही पढ़ेगा और यह रंग बच्चों के लिए भी पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही रंगों के त्यौहार पर मौज मस्ती के लिए इस बार रंगों के पटाखे भी मौजूद हैं।
